Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=27_09_23_06_07_14_81346
  • Breaking News गोल्डन बाबा के खिलाफ मुकद्मा दर्जः गाड़ी पर पुलिस का चिन्ह व हूटर बजाते हुए व्यापारियों को किया जा रहा है भयभीत

    गोल्डन बाबा के खिलाफ मुकद्मा दर्जः
    Hathras Date : 27-09-2023 06:07:14
    हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के दिल्ली वाले मोहल्ले में बीती 25 तारीख को हुई मारपीट के मामले में हुई रिपोर्ट दर्ज। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार आशू उर्फ गोल्डन बाबा के नाम से चर्चित जो कि हर वक्त करीब 500 ग्राम सोने के कलर के आभूषण पहनकर रहता है, उसकी मां दिल्ली वाले चौक स्थित एक सुनार की दुकान पर अपने बेटे के साथ आई थी, जैसे ही वह मोटर साईकल से उतरी तो सामने से अचानक गाय आने के कारण वह महिला हडबडाहट में पीछे हटी तो पीछे से निकल रही व्यापारी की मोटर साईकिल पर गिर पड़ी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला के गिरने पर व्यापारी द्वारा महिला को उठाया गया तो महिला व उसके बेटे ने दबंगई दिखाते हुए व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। बताया जाता है महिला द्वारा पहले आभूषण की लूट का आरोप लगाया गया था। परंतु पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के खंगालने पर महिला का आरोप निराधार पाया गया। मामले में झूठ पकड़े जाने पर महिला द्वारा थाने में तहरीर बदलते हुए बताया कि मैं अपने लड़के के साथ दिल्ली वाले चौक में एक सर्राफ के यहां जेवर खरीदने गई थी तभी पीछे से एक व्यक्ति  ने मुझे बाईक से टक्कर मार दी, जिससे मैं गिर गई तथा जब उठकर मैनें उससे पूछा तो उसने मुझे गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की। जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला के गिरने पर व्यापारी को महिला व उसके बेटे ने अभ्रदता करते हुए मारपीट की। उक्त कृत्य को लेकर समस्त व्यापारी समाज में आक्रोश है उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से घटना क्लीअर हो चुकी है इसके बावजूद व्यापारी को उक्त महिला व उसके परिवारी जन धमकियां दे रहे है व परेशान कर रहे है। विगत दिन फॉरच्यूनर यूपी 16 एजे 0044 में महिला सहित संगठित गिरोह के लोग आए ओर भय का माहौल बनाने लग और हूटर बजाने लगे। गाडी पर तेज हूटर और पुलिस का निशान आम जनता को भयभीत करने को काफी था लोग सक्ते में आ गए वह सोचने पर मजबूर हो गए आखिर यह महिला कौन सी अधिकारी है जिनकी गाडी पर पुलिस का चिन्ह और तेज हूटर बज रहा है। पता यह भी चला है कि पूर्व में एक गॉव की एक वीडियो मेें यह महिला अपने सगठित गिरोह के साथ लाठी चला रही है। बरहाल मामले में पुलिस द्वारा दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना आरम्भ कर दी है।
  • नवीनतम समाचार
  • Breking news 114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का हुआ शुभारम्भ : प्रभारी मंत्री ने कहा– मेला श्री दाऊजी महाराज हमारी सांस्कृतिक और विरासत का प्रतीक

  • Breaking News दंबगों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल