Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=31_08_25_07_24_43_70054
  • Breking news श्री दाऊजी महाराज में दूसरे दिन का विराट कुश्ती दंगल हुआ शुरू : उच्च शिक्षा मंत्री ने पहलवानों का मिलवा कर किया शुभारंभ

    श्री दाऊजी महाराज में दूसरे दिन का विराट कुश्ती दंगल हुआ शुरू :
    Hathras Date : 30-08-2025 09:13:21

    हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस के प्रांगण में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराग शर्मा उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एवं प्रोफेसर अलौकिक उपाध्याय भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवा कर आज कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया गया दंगल संयोजक संदीप शर्मा दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया निर्देशक अनिल सिसौदिया सह संयोजक मदन गोपाल वार्ष्णेय बृजेश सारस्वत मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य कोषाध्यक्ष यवन चौहान स्वागताध्यक्ष सन्तोष शर्मा सह स्वागताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज सह मीडिया प्रभारी डॉक्टर ललितेश शर्मा रविंद्र रावत नीरज गौतम तेजपाल सिंह सौरभ शर्मा जीतू पहलवान लोकेश अग्रवाल आदि लोगों ने 21 किलो का हार पहना कर चांदी का मुकुट पहना कर दुपट्टा पहनाकर व गदा भेंट कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया इस अवसर पर दंगल में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी ने कहा कि उनको पहली बार 100 साल से अधिक वर्षों से चल रहे इस ऐतिहासिक दंगल में आने का अवसर प्राप्त हुआ है वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं दाऊजी महाराज का यह अखाड़ा पूरे देश के लिए जाना पहचाना नाम है यहां बड़े-बड़े पहलवानों ने आकर कुश्ती लड़ी है और अपना नाम देश विदेश में रोशन किया है दंगल कमेटी के आयोजन की प्रशंसा करते हुए दंगल कमेटी को अच्छे आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking कोर्ट परिसर में पति-पत्नी में हुई मारपीट: फैमिली कोर्ट पर तारीख पर आए थे दोनों

  • Breaking दो बच्चों की मां से इश्क लड़ा बैठी युवती : परिवार को छोड़ मुस्लिम महिला से शादी करने पर अड़ी