Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट बाजरा के खेत में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव

    Hathras Date : 28-04-2023 05:20:02

    हाथरस। हाथरस जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटा के बाजरा के खेत में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुरसान क्षेत्र के महामोनी निवासी युवक ने बताया कि उनका 35 वर्षीय भाई अजय पुत्र ज्वाला सिंह 26 अप्रैल को अपने खेतों की सिंचाई कर रहा था। शाम को करीब 5ः00 बजे उसे गांव का ही एक व्यक्ति अपने साथ बुलाकर ले गया। देर रात तक अजय घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसे तलाशना शुरू कर दिया। साथ ले जाने वाले व्यक्ति के घर परिवार के लोग अजय की जानकारी करने पहुंचे तो उसने यह कहकर बात को टाल दिया कि उसे कुछ भी पता नहीं है। शुक्रवार की सुबह गांव कोटा के निकट बाजरा के खेत में लोगों को एक शव नजर आया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अजय के परिजनों को इसकी सूचना दी तो मौके पर परिवार के लोगों ने पहुंच कर अजय की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। देखते ही देखते पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिवार और गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि अजय की हत्या कर उसका शव कोटा के निकट फेंका गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।

  • नवीनतम समाचार
  • कुकर्म कुकर्मी नवयुवक ने गौ माता के साथ कुकर्म करने का किया प्रयास

  • Breaking भारतीय जनता पार्टी द्वारा नारी वदन महिला: सम्मेलन का किया गया आयोजन