हाथरस। हाथरस शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड पर बोहरे वाली देवी मंदिर के बाहर अज्ञात कारणों से लकड़ी के खोखे की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। खोखे में महिला पूजा साम्रगी बेचती थी। आपको बता दें कि पूरा मामला हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित बोहरे वाली देवी मंदिर का है। यहां मंदिर के बाहर लकड़ी के खोखे की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामना जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। लकड़ी की दुकान खोखे को चलाने वाली महिला मोहिनी निवासी मुरसान गेट हाथरस ने बताया कि वह इस दुकान में देवी मां की पूजा का सामान बेचने के अलावा बच्चों के खाने-पीने का सामान भी बेंचती थीं। महिला का आरोप है कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई है। इस आग में 20 से 30 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी ने फोन पर आग लगने की सूचना दी थी।