Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=29_05_23_05_09_44_65922
  • ग्राउंड रिपोर्ट जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण

    जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा
    Hathras Date : 29-05-2023 05:09:44
    हाथरस। आज पुलिस कार्यालय हाथरस पर उपमहानिरीक्षक आंनद कुलकर्णी द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा हेतु लंबित विवेचनाओं, वांच्छित अपराधियों की गिरफ्तारी, कानून व्यवस्था, जनसुनवाई आदि विषयों पर चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस लाइन में भी निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, जिम, परिवहन शाखा, पुलिस कैन्टिन, भोजनालय, पुलिस आवास/बैरिक की साफ सफाई आदि परखकर दिए दिशा निर्देश। पुलिस लाइन के परैड ग्राण्न्ड में उपमहानिरीक्षक द्वारा परैड की सलामी लेते हुए परैड का निरीक्षण करते हुए डाउड स्कवाड टीम, दंगा नियत्रंण ड्रिल, बलवार्ड ड्रिल आदि का भी निरीक्षण किया गया। डीआईजी द्वारा जनपद के पत्रकार बन्धुओं के साथ सम्मेलन कर पे्रस वार्ता की गई जिसमें वहतर पुलिसिंग हेतु सुझाव भी मांगे गए व साथ ही साइवर अपराध हेतु जागरूक भी किया। उपमहानिरीक्षक के वार्षिक निरीक्षण से पहले रविवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा परिसर को स्वच्छ एवं साफसुथरा बनाने हेतु श्रमदान कराया व खाली जगहों पर उगी हुई घास की कटाई व विखरे पडे हुए कूडे का नियत जगह पर सगं्रह कराया था।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव: घर में ही खुद को किया क्वारंटाइन

  • Breaking News लापता छात्र के न मिलने पर सैकडांे ग्रामीणों ने एसपी कार्यलय पंहुचकर की शिकायत