हाथरस। अलीगढ़ रोड़ स्थित तालाब चैराहे पर बने ओवरब्रिज पर पतंग के मांझे से उस समय हादसा हो गया जब मीतई निवासी इरफान अपने निजि काम से तहसील जा रहा था कि अचानक उसके मुह पर मांझा आया और तेजधार मांझे ने कट लगा डाला जिसके कारण इरफान वहीं गिर गया उसके बाद एक वृ़द्ध महिला भी घायल हो गई जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है आसपास के लोगों ने बताया कि इस प्रकार की घटनायें अक्सर होती रहती हैं क्योंकि श्रीनगर व कैलाश नगर के युवा पीढ़ी के लोग पतंग बाजी करते हैं औज जब पतंग कट जाती है तो मांझा खीचतें हैं और वह अक्सर लोगों के सर पर या कान पर प्रहार कर देता है और लोग लहुलुहान हो जाते हैं। इस गंभीर समस्या की तरफ पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और आसपास के लोगों को पतंग उड़ाने पर बैन कर देना चाहिए क्योंकि इस प्रकार की घटनायें कभी और भी बड़ा हादसा कर सकती हैं।