हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना में बीते दिनों एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसमें मृतका के भाई ने आरोप लगाया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने उसकी बहन की हत्या की है। एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के नगला ध्यानी निवासी जोगेंद्र सिंह की बेटी अंजू की शादी 2 साल पहले हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना निवासी अनिल कुमार से हुई थी। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुरालीजन शादी में दहेज की मांग को लेकर अंजू का उत्पीड़न करते थे। शनिवार की रात्रि में मायके पक्ष के लोगों को ससुरालीजनों ने यह सूचना दी कि अंजू की मौत हो गई अंजू अपने पीछे 2 साल की मासूम बेटी को छोड गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी पति अनिल कुमार व सास को हिरासत में लेकर और डाॅक्टरी मुआयना कराकर जेल भेज दिया है। और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।